रायपुर
विघ्नहर्ता ऑनलाईन चित्रकला प्रतियोगिता
27-Aug-2025 8:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 27 अगस्त। झाड़े गड़रिया धनगर समाज सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में गणेश स्थापना पर्व के अवसर पर समाज के प्रतिभावान बच्चों के कला कौशल को मंच व दिशा प्रदान के उद्देश्य से ‘विघ्नहर्ता ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता 2025’ दो वर्गों में आयोजित होगी।
नर्सरी से कक्षा 5वीं व कक्षा 6वीं से 12वीं तक के प्रतिभागी सुन्दर सा-खूबसूरत चित्र श्रीगणेशजी पर अधारित अपने नाम, कक्षा व पता के साथ 5 सितंबर शुक्रवार तक 7898278728 नं. वॉटसऐप पर भेज सकते हैं।
प्रकोष्ठ के यशोदा धनकर व सुधा धनकर ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समाज के बच्चों को रचनात्मक गतिविधि से जोड़े रखना आयोजन का उद्देश्य है। यथावत चित्र को प्रथम, द्वितीय, व तृतीय पुरस्कार की जायेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


