रायपुर

विघ्नहर्ता ऑनलाईन चित्रकला प्रतियोगिता
27-Aug-2025 8:05 PM
विघ्नहर्ता ऑनलाईन चित्रकला प्रतियोगिता

रायपुर, 27 अगस्त। झाड़े गड़रिया धनगर समाज सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में गणेश स्थापना पर्व के अवसर पर समाज के प्रतिभावान बच्चों के कला कौशल को मंच व दिशा प्रदान के उद्देश्य से ‘विघ्नहर्ता ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता 2025’ दो वर्गों में आयोजित होगी।

नर्सरी से कक्षा 5वीं व कक्षा 6वीं से 12वीं तक के प्रतिभागी सुन्दर सा-खूबसूरत चित्र श्रीगणेशजी पर अधारित अपने नाम, कक्षा व पता के साथ 5 सितंबर शुक्रवार तक 7898278728 नं. वॉटसऐप पर भेज सकते हैं।

प्रकोष्ठ के यशोदा धनकर व सुधा धनकर ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समाज के बच्चों को रचनात्मक गतिविधि से जोड़े रखना आयोजन का उद्देश्य है। यथावत चित्र को प्रथम, द्वितीय, व तृतीय पुरस्कार की जायेगी।


अन्य पोस्ट