रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 अगस्त। हेरोईन (चिट्टा) सप्लाई का सिंडिकेट चलाने वाला गिरोह की 1 अन्य महिला गिरफ्तार किया गया है। ये लोग वीडियो एवं लोकेशन शेयरिंग के माध्यम से हेरोइन बेचते हैं।
रायपुर पुलिस का कहना है कि अलग-अलग मामलों में अब तक 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लगभग 01.58 करोड़ का 273.19 ग्राम हेराईन(चिट्टा) जब्त किया गया है । पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ पर गिरोह में संलिप्त 1 महिला पेडलर हरप्रीत कौर उर्फ हैप्पी को आज वीर सावरकर नगर से गिरफ्तार किया गया ।इससे हेरोईन (चिट्टा), बाइक एवं मोबाईल फोन जब्त किया गया है।कबीर नगर पुलिस ने धारा 21बी, 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट तथा 111 बी.एन.एस. दर्ज किया है ।
हरप्रीत कौर उर्फ हैप्पी, फरार आरोपी रूपिंदर उर्फ पिंदर के मकान में किराये में रहती है, जो रूपिंदर उर्फ पिंदर के साथ मिलकर हेरोईन (चिट्टा) को स्वयं बिक्री करने के साथ ही विजय मोटवानी को भी बिक्री करने देती थी तथा इसके द्वारा पैसों का लेन-देन भी किया जाता था।
हरमन से 9.5 ग्राम हेरोईन (चिट्टा), बर्गमेन बाइक सी जी 04 पी एन 2942 तथा 01 मोबाईल फोन कुल कीमत 2,00,000/- रूपये जप्त किया गया।


