रायपुर

मूर्तिकार गणेश प्रतिमा को अंतिम रूप देते हुए - मोहता
24-Aug-2025 5:12 PM
मूर्तिकार गणेश प्रतिमा को अंतिम रूप देते हुए - मोहता

इस वर्ष रायपुर गणेशोत्सव की तैयारियों में पूरी तरह रंग चुका है।गली–गली, चौक–चौराहों पर रौनक बढ़ गई है और वातावरण भक्तिमय हो उठा है। मूर्तिकारों की कला भी चरम पर है—एक से बढ़कर एक सुंदर और भव्य गणेश प्रतिमाएं तैयार हो चुकी हैं, मूर्ति कलाकार अपनी अपनी प्रतिभा के अनुसार गणेश मूर्ति बनाने में व्यस्थ हो चुके है।

रायपुर की नन्ही मूर्ति कलाकार खुशी मोहता भी अपने इस कार्यों में गणेश प्रतिमा बनाने अंतिम रूप देने की  तैयारी में लगी है । 

आगामी 11 दिनों तक गणेशोत्सव की गूंज पूरे शहर में सुनाई देगी। श्रद्धालु न केवल भगवान गणेश के दिव्य स्वरूप के दर्शन करेंगे बल्कि भव्य पंडालों, आकर्षक झांकियों और मनमोहक सजावट का आनंद भी ले पाएंगे। हर कोने से बही भक्ति-संगीत, ढोल-ताशों की गूंज और आरती का मधुर स्वर, रायपुर को आध्यात्मिक  माहौल से सराबोर कर देगा।

इस बार भी  गणेशोत्सव श्रद्धा, आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम बनने जा रहा है।


अन्य पोस्ट