रायपुर

हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं की संपत्ति कुर्क
23-Aug-2025 6:17 PM
हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं की संपत्ति कुर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 अगस्त। हिस्ट्रीशीटर तोमर भाईयों की दो प्रापर्टी को जिला प्रशासन ने शनिवार को कुर्क कर दी है। तोमर भाईयों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, और वे पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

एसडीएम नंदकुमार चौबे की अगुवाई में एक टीम भाठागांव पहुंचीं, और हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर व वीरेंद्र तोमर की प्रापर्टी कुर्क की। एसडीएम चौबे ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि दोनों के नाम 15-15 सौ वर्ग फीट की संपत्ति है, जिसे कुर्की की गई है।

बताया गया कि हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर पर अवैध वसूली, ब्लैकमेलिंग व धमकी देने के कई मामले दर्ज हैं।

 पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी की। मगर दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आरोपियों ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका भी दायर की है। जिस पर कोर्ट ने पुलिस से जवाब मांगा है। जिला प्रशासन ने जिन संपत्तियों को कुर्क किया है, उनमें  भाठागांव स्थित साईं विला मकान और जमीन है। इस दौरान पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद थी।

कुर्क संपत्ति कुल 3 हजार स्क्वायर फीट है, जिसमें वीरेंद्र और रोहित दोनों भाइयों की 1,500-1,500 स्क्वायर फीट की संपत्ति है।

तोमर बंधुओं की गिरफ्तारी के लिए  ने 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।


अन्य पोस्ट