रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अगस्त। राजधानी रायपुर के आमानाका इलाके में ठगी का मामला सामने आया है। मकान का 1 करोड़ 35 लाख में सौदा कर 15 लाख एडवांस लेकर धोखाधड़ी कर दी। अम्लीदीह माइल स्टोन रेसिडेंसी में रहने वाले भूपेन्द्र सोनी 61 वर्ष ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ब्रम्हानंद खेमानी, निवासी मारुति इनक्लेव टाटीबंध रायपुर, ने मकान बेचने के नाम पर उनसे 15 लाख रुपये अग्रिम राशि ली, लेकिन तय समय पर रजिस्ट्री नहीं कराई और न ही राशि लौटाई।
भूपेन्द्र सोनी ने बताया कि आरोपी खेमानी ने टाटीबंध स्थित अपने मकान का सौदा 1 करोड़ 35 लाख रुपये में किया था। सौदे के दौरान 6 माह के भीतर रजिस्ट्री कराने का आश्वासन दिया था। सौदा तय होने पर भूपेंद्र सोनी ने उसे अलग-अलग के माध्यमों से कुल 15 लाख रुपये एडवांस दिए थे। इसके बाद तय समय सीमा बीत जाने के बाद भी जब रजिस्ट्री नहीं हुई। तब सोनी ने ब्रम्हानंद खमानी को नोटिस भेजकर एडवांस के पैसे वापस करने की मांग की। इसके बावजूद आरोपी ने न तो मकान की रजिस्ट्री कराई और न ही बयाना राशि लौटाई। आरोपी ने मकान को बैंक में गिरवी रखे होने की जानकारी भी छुपाई। लगातार टालमटोल से परेशान होकर उन्होंने थाना आमानाका में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी ब्रम्हानंद खेमानी के खिलाफ धारा 318 धोखाधड़ी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।


