रायपुर

कार शोरूम में लिफ्ट गिरे कर्मचारी की इलाज दौरान मौत
23-Aug-2025 6:10 PM
कार शोरूम में लिफ्ट गिरे कर्मचारी की इलाज दौरान मौत

रायपुर, 23 अगस्त। राजधानी रायपुर के डीडी नगर क्षेत्र के सरोना स्थित एमजी हेक्टर कार शोरूम में लिफ्ट गिरने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान राज एस. राव के रूप में हुई है, जो शोरूम में सेल्स कर्मचारी था।

जानकारी के मुताबिक, 3 अगस्त को शोरूम में रोज़ की तरह काम चल रहा था। इसी दौरान राज एस. राव लिफ्ट से नीचे उतर रहे थे, तभी अचानक लिफ्ट टूटकर नीचे गिर गई। हादसे में कर्मचारी लिफ्ट के नीचे दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस हादसे में उसके दोनों पैर टूट गए थे, साथ ही रीढ़ की हड्डी और सिर पर भी गंभीर चोटें आई थीं। आनन-फानन में शोरूम प्रबंधन ने उन्हें कोटा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  20 दिनों तक चले इलाज के बावजूद राज एस. राव की स्थिति में सुधार नहीं हुआ और शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। लिफ्ट हादसे को लेकर लापरवाही की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट