रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 अगस्त। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के पूर्व से ही अविभाजित मध्य प्रदेश में अपने-अपने जिलों में कलेक्टरों को तीन स्थानीय अवकाश जो सामान्य अवकाश की सूची में शामिल नहीं है, दिए जाने की अधिकारिता राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई थी। इसी कड़ी में कलेक्टर अपने जिले में जो विशेष आयोजन त्योहार होते हैं, उसके लिए अवकाश घोषित करते हैं। किंतु गणेश चतुर्थी का अवकाश रायपुर जिले के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में घोषित करने से कर्मचारियों में नाराजगी है।
कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने कहा है कि इस स्थानीय अवकाश आदेश से यह परिलक्षित हो रहा है कि गणेश की स्थापना गणेश चतुर्थी एवं नुवाखाई मानने वाले रायपुर शहर या रायपुर नगर निगम सीमा में नहीं रहते है। सभी बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में अर्थात कलेक्टर रायपुर के क्षेत्राधिकार तिल्दा आरंग अभनपुर में ही होंगे, यह उचित नहीं है?। इससे रायपुर शहर के कर्मचारियों में आक्रोश है। श्री झा ने कहा है कि यह स्थानीय अवकाश सनातन हिंदू धर्म के विपरीत व उत्कल वासियों की भावनाओं के विपरीत है। तत्काल कलेक्टर रायपुर इस आदेश में संशोधन कर गणेश चतुर्थी व नुवा खाई का अवकाश रायपुर शहर में भी घोषित करें। जारी आदेश में ब्रैकेट में यह अंकित की रायपुर शहर को छोडक़र इसे तत्काल विलोपित किया जावे।


