रायपुर

तीन और दवाओं के उपयोग वितरण पर रोक
22-Aug-2025 8:32 PM
तीन और दवाओं के उपयोग वितरण पर रोक

रायपुर, 22 अगस्त। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन द्वारा सप्लाई की जा रही दवाओं के अमानक होने का सिलसिला हमने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी तीन प्रकार की दवाओं को उपयोग और वितरण पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दवा गोदाम रायपुर में वापस भेजने के आदेश हुए हैं। इनमें पेरासिटामोल 650 एमजी बैच क्रमांक आरटी 24045 एम इंडिया लिमिटेड,  पेरासिटामोल 500 मिलीग्राम बैच नंबर आरटी 23547 और आरटी 240320निर्माता एम लिमिटेड। एसिक्लोफिनेक 100 मिलीग्राम और पेरासिटामोल 325 मिलीग्राम बैच नंबर एपीसी 508 निर्माता हीलर्स लेब ध्यान देने योग्य तथ्य है करीब सभी दवाइयों का निर्माण 2023- 2024 में हुआ है और कालातीत होने का समय निकट आ चुका है।


अन्य पोस्ट