रायपुर

प्रेरक पुस्तकों के अध्ययन से नई ऊर्जा का संचार होता है- बजाज
22-Aug-2025 8:22 PM
प्रेरक पुस्तकों के अध्ययन से नई ऊर्जा का संचार होता है- बजाज

रायपुर, 22 अगस्त। भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश कार्यालय मंत्री अशोक बजाज ने औपचारिक रूप से कामकाज संभालते हुए आज कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित नानाजी देशमुख स्मृति वाचनालय का जायजा लिया. इस अवसर पर उनके साथ सह-कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी भी मौजूद थे. श्रद्धेय नानाजी देशमुख की स्मृति में स्थापित यह वाचनालय विगत 9 वर्षों से संचालित है. जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में पाठक व कार्यकर्ता पहुँचकर संदर्भ सामग्री और पुस्तकों का अध्ययन करके स्वयं के वैचारिक ज्ञान को मजबूत कर रहे हैं। इसी दिशा में युवा पीढ़ी को जोडऩे एक स्टडी सर्किट विकसित किया जा रहा है।

स्मरण रहे कि भाजपा प्रदेश कार्यालय में पुस्तकालय की शुरुआत 12 दिसम्बर, 2016 को तत्कालीन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कर कमलों से हुई थी. अभी इस पुस्तकालय में 8 हजार पुस्तकों और 2200 ई-बुक्स का संग्रह है. पुस्तकालय में विभिन्न विषयों से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध है, जैसे भारत व प्रदेश की राजनीति, इतिहास, भूगोल, साहित्य, संस्कृति व परंपरा आदि  विषयों पर ख्यातिप्राप्त रचनाकारों की पुस्तकें उपलब्ध है।


अन्य पोस्ट