रायपुर

36 विभागों में सुशासन फेलोज नियुक्त
20-Aug-2025 7:07 PM
36 विभागों में सुशासन फेलोज नियुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 अगस्त। सुशासन एवं अभिसरण विभाग ने मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप के अंतर्गत चयनित 36 फेलोज़ को विभिन्न विभागों और विभागाध्यक्षों के यहां संलग्न किया है। सचिव सुशासन अभिसरण विभाग राहुल भगत ने सभी विभागों को पत्र भेजकर कहा कि

राज्य शासन द्वारा राज्य में सुशासन संबंधित कार्यों को सुदृढ़ करने के प्रयास के तहत, मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप (ष्टरूत्रत्रस्न) योजना की शुरूआत की गयी है। योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के अभ्यर्थी का चयन कर एक समेकित पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया है। शैक्षणिक कैलेण्डर अनुसार 02 वर्ष के पाठ्यक्रम को 08 फेज में रखा गया है  आईआईएम के द्वारा योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ के योग्य युवाओं का चयन किया गया था । साथ ही इनका विगत एक माह से पब्लिक पॉलिसी पर शैक्षणिक सत्र का संचालित किया गया ।योजना के दूसरे चरण अंतर्गत चयनित युवाओं विभिन्न विभागों में   18 अगस्त से आगामी सत्र के लिए नियुक्त किया गया है।जहां वे न केवल शासकीय कार्यों के बारे में गहरी समझ प्राप्त करेंगे, बल्कि विकासात्मक नीतियों और कार्यक्रमों के कियान्वयन में भी योगदान देंगे।सुशासन एवं अभिसरण विभाग उक्त योजना अंतर्गत नोडल विभाग के रूप में कार्यरत है। मूल्यांकन हेतु दिशा-निर्देश पृथक से जारी किए जाएंगे। फेलो की मासिक उपस्थिति विभाग को भेजना  होगा ।


अन्य पोस्ट