रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अगस्त। प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन एवं प्रशिक्षक कल्याण संघ की हजारों सदस्य अपनी। मांगों को लेकर बेमुद्दत धरने पर हैं। मंगलवार को सैकड़ों महिलाओं ने राजधानी में प्रदर्शन किया। उनके समर्थन में कांग्रेस के नेता भी प्रदर्शन में शामिल हुए। ये सभी सघ एम हाउस जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने इन्हें गांधी मैदान के पास रोक दिया। अधिकारियों की समझाइश पर संघ के पांच नेताओं ने जिला कलेक्टरोरेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। मितानिन संघ चुनावी वादे के मुताबिक, मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.) अंतर्गत संविलयन वादे को शासन पूरा करें ।मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर एवं ब्लाक कोऑर्डिनेटर के वेतन / क्षतिपूर्ति में 50 प्रतिशत वृद्धि कर एन.जी.ओ. या ठेका प्रथा बंद करें ।


