रायपुर

राजधानी के अलग-अलग इलाकों में मारपीट, धमकी और धोखाधड़ी के मामले दर्ज
19-Aug-2025 7:29 PM
 राजधानी के अलग-अलग इलाकों में मारपीट, धमकी और धोखाधड़ी के मामले दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 अगस्त। राजधानी रायपुर के थाना इलाकों में पिछले दो दिनों में मारपीट, गाली गलौज, धमकी और धोखाधड़ी जैसे मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने अलग-अलग प्रकरणों में जांच शुरू कर दी है।

पीडि़ता ने गंज थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार दोपहर उसके चचेरे भाई कमलेश डहरिया ने उसके छोटे भाई को थप्पड़ मार दिया। विरोध करने पर आरोपी ने बहन के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और गला दबाकर मारपीट की। शोर सुनकर पड़ोस मेें रहने वाली उषा सिंह ने वहां आकर बीच-बचाव किया। नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने कमरेलश डहरिया के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।

उधर कबीर नगर फेस-01 में रहने वाली गुडिया देवी सिह ने अपने परिचित अजय सिंह पर 7,000 हड़पने और सेकंड हैंड लैपटॉप न दिलाने का आरोप लगाया। पैसा वापस मांगने पर अजय का पीडि़ता के साथ विवाद हो गया। 17 अगस्त की रात आरोपी अजय सिंह अपने साथी गोविंद, संजय और अन्य लोगों के साथ महिला के घर घुस कर जान से मारने की धमकी देकर डंडों से हमला कर दिया। घटना में महिला, उसके पति, बेटे और भांजे को चोटें आईं। पुलिस ने घायलों को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया।

तेलीबांधा इलाके में भी मारपीट की घटना सामने आई है। सूरज नगर लाभांडी निवासी नूतन कुमार ने रिपोर्ट दी कि मोहल्ले के राजा और साहिल शराब के नशे में गाली गलौज कर रहे थे। जिसे मना करने पर  दोनों ने उसे डंडे से पीटा, इस हमले में नूतन कुमार को कंधे और घुटने में चोट आई। पड़ोसियों ने बीच बचाव कर झगड़ा शांत कराया।

एक अन्य मामले में  मैक कॉलेज के वार्षिक उत्सव के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े में छात्र भागिन्दर सिंह को गंभीर चोटें आई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने प्रथम अग्रवाल, केफ अहमद सहित अन्य छात्रों पर धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।


अन्य पोस्ट