रायपुर

एनआईटी रायपुर से अब मेडिकल डिवाइस में एम.टेक
19-Aug-2025 7:24 PM
एनआईटी रायपुर से अब मेडिकल डिवाइस में एम.टेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 अगस्त। एनआईटी रायपुर के बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग ने मेडिकल डिवाइस में एम.टेक. कार्यक्रम की शुरुआत की है। यह कार्यक्रम इन-विट्रो डायग्नॉस्टिक्स (आईवीडी) और क्रिटिकल केयर मेडिकल इंस्ट्रूमेंट्स में विशेषज्ञता प्रदान करेगा। कोविड-19 महामारी के बाद वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल डिवाइस की बढ़ती मांग को देखते हुए यह कदम स्वास्थ्य सेवा नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

यह पाठ्यक्रम बी.फार्मा, एमबीबीएस, बीई/बी.टेक (बायोमेडिकल, बायोटेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल आदि) तथा संबद्ध विज्ञान विषयों के स्नातकों के लिए उपलब्ध है। गेट पात्रता प्राप्त विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति सुविधा दी जाएगी, जबकि गैर-गेट विद्यार्थी भी इसमें प्रवेश ले सकेंगे। इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों को मेडटेक कंपनियों, अनुसंधान प्रयोगशालाओं, नियामक एजेंसियों, गुणवत्ता नियंत्रण क्षेत्रों, मानक निर्माण संस्थाओं और अस्पतालों में उच्च प्रभावशाली करियर के लिए तैयार करना है।

कार्यक्रम में उद्योग-केंद्रित मॉड्यूल शामिल किए गए हैं, जिनमें डिवाइस डिजाइन, बायोसेंसर निर्माण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आईओटी एकीकरण तथा नियामक प्रशिक्षण प्रमुख हैं।


अन्य पोस्ट