रायपुर

22 को काम बंद कलम बंद हड़ताल होगी - वर्मा
19-Aug-2025 7:23 PM
22 को काम बंद कलम बंद हड़ताल होगी - वर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 अगस्त। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने 22 अगस्त को अपने काम बंद कलम बंद हड़ताल जारी रखने की घोषणा की है।  राज्य सरकार के दो फीसदी डीए की घोषणा के बाद उम्मीद की जा रही थी कि फेडरेशन आंदोलन स्थगित करेगा। प्रदेश संयोजक कमल वर्मा ने छत्तीसगढ़ से चर्चा में कहा कि मोदी की चुनावी गारंटी के ,11 मांगों पर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है और न कोई सकारात्मक संकेत दिए हैं। अब तक इन पर सरकारी स्तर से कोई चर्चा नहीं हुई है। हमारा आंदोलन जारी रहेगा। इसे लेकर पूरे प्रदेश में फेडरेशन अपने संगठनों के बीच सामूहिक अवकाश के फार्म जमा करवाना शुरू कर दिया है। 22 को जिला मुख्यालयों में कर्मचारी धरना प्रदर्शन करेंगे।


अन्य पोस्ट