रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अगस्त। राजधानी में मंगलवार सुबह से ही मौसम में बदलाव देखा गया। आसमान पर काले बादल छाए रहे। इसके साथ ही कहीं कहीं पर बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले तीन से चार दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। बंगाल की खाड़ी में बने नए निम्न दबाव क्षेत्र के असर से रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा, कांकेर, जगदलपुर और अंबिकापुर समेत कई जिलों में 21 अगस्त तक झमाझम बारिश हो सकती है।
इस बीच राजधानी में आसमान मेघमय रहेगा और बीच-बीच में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दक्षिण छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है। पिछले 24 घंटों में बस्तर व दुर्ग संभाग के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। सबसे ज्यादा वर्षा बिंदागढ़ में 10 सेमी, सुकमा और डौंडीलोहारा में 9-9 सेमी, बकावंड और बड़े बचेली में 8-8 सेमी दर्ज की गई। इस दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।


