रायपुर

300 पौधे लगाने की प्रतिज्ञा पूरी कर रहे व्यास व साथी
19-Aug-2025 7:19 PM
300 पौधे लगाने की प्रतिज्ञा पूरी कर रहे व्यास व साथी

रायपुर, 19 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ के के गुप्ता कीर्ति व्यास, वरुण गुप्ता, दिलीप गुप्ता ने पोधरोपण किया । अलग अलग  फलदार पौधे लगाये गये। कीर्ति व्यास ने बताया कि हर वर्ष 300 पौधे लगाने की प्रतिज्ञा की कड़ी में ये पौधे रोपे गए।


अन्य पोस्ट