रायपुर
रायपुर, 19 अगस्त। अखिल भारतीय बीएसएनएल डीओटी पेंशनर्स एसोसिएशंस का द्वि वार्षिक छठवां परिमंडल अधिवेशन कल बुधवार को सुबह 10 बजे से जय स्तंभ चौक स्थित गास मेमोरियल भवन में आयोजित किया गया है। प्रथम सत्र में सुबह 10 बजे अतिथियों के स्वागत् के पश्चात् खुला मंच प्रारंभ किया जाएगा। खुला मंच की अध्यक्षता पीसी तिवारी परिमंडल अध्यक्ष करेंगे। तथा मुख्य अतिथि के जी जयराज जनरल सचिव केंद्रीय हेडक्वार्टर नई दिल्ली होंगे। अन्य वक्ताओं के रूप में आर एस भट्ट परिमंडल सचिव बीएसएनएलईयू छग, जितेन्द्र नाथ नस्कर ओंकारनाथ अमर सिंह, दुर्गा प्रसाद निषाद, धर्मराज महापात्र सेन्ट्रल जोन इन्श्योरेंस युनियन, चंद्रशेखर प्रदेश अध्यक्ष छग कर्मचारी यूनियन, श्री निषाद, दिनेश पटेल पोस्टल युनियन आदि संबोधित करेंगे। परिमंडल सचिव आर पी आत्मपूज्य ने बताया कि द्वितीय सत्र में सचिव प्रतिवेदन, वार्षिक आय -ब्यय रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाएगा। पेंशनरों के 2017 से लंबित पेंशन रिविजन, मेडिकल बिल भुगतान, संगठन पर चर्चा के पश्चात् आगामी 2 वर्षो के लिए नए पदाधिकारी का चुनाव किया जाएगा।


