रायपुर
रायपुर, 19 अगस्त। झाड़े धनगर महिला समाज की सांस्कृतिक प्रकोष्ट के तत्वावधान में आयोजित नन्हें बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए श्रीकृष्णजी की बालिकाओं पर अधारित वेषभूषा साज-सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। दो वर्गों में आयोजन प्रतियोगिता में1 माह से 4 वर्ष व 5 से 10 वर्ष के बालक-बालिकाओं ने गोपालजी को विभिन्न रूपों में सजकर भागीदारी दी। बासुरी वादन करते श्रीकृष्ण, मां के आंचल में लुकाते-छुपते, प्राश्वन खाते व अन्य विषय पर बच्चों को सजाकर पालकों ने भी अपनी उत्साह जाहिर की। महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमाबाई धनकर व सचिव श्रीमाती सत्यभामा धनकर बच्चों व अनके माता-पिता को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। श्रीमती यशोदा धनकर व सुधा बाई ने प्रेस विज्ञाति में बताया कि प्रतिभागी बच्चों को सामाजिक मंच पर पुरस्कार दिया जाएगा। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के ज्योति निव्हल, लेखनी बाई, निशु धनगर, अर्चना धनगर, डुकेश धर्मकर, मधु धनकर, ज्योति धनगर व सदस्यों बधाई दी।


