रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अगस्त। संस्कृति विभाग द्वारा दो दिवसीय प्रदर्शनी और संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। जो घासीदास संग्रहालय में आयोजित है। स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान विषय पर आयोजित संगोष्ठी में प्रो. एलएस निगम की अध्यक्षता में प्रो. चितरंजन कर स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ी साहित्य का योगदान डॉ. ब्रज किशोर प्रसाद स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ के रियासतों की भूमिका और प्रभाव पर व्याख्यान दिया। इसी तरह से आशीष सिंह ने रायपुर षडय़ंत्र केस, और गोवा मुक्ति संग्राम में छत्तीसगढ़ के सेनानियों का योगदान, डॉ. ओमप्रकाश सोनी ने 1857 के पूर्व बस्तर के आदिवासी विद्रोह को प्रस्तुत किया। सोमवार को प्रो. केके अग्रवाल की अध्यक्षता वाले सत्र में डॉ. शंपा चौबे ने स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ की महिला सेनानियों का योगदान, डॉ. ऋषि राज पाण्डेय राष्ट्रीय आंदोलन एवं समाज सुधार में पंडित सुंदरलाल शर्मा का योगदान, डॉ. डीएल खुंटे ने 1857 से 1947 के आंदोलनों में बस्तर की भूमिका, डॉ. अजय पाल सिंह ने सरगुजा में राष्ट्रीय आंदोलनों का प्रभाव पर अपने विचार रखें।


