रायपुर

विधायक सोनी ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
18-Aug-2025 8:23 PM
विधायक सोनी ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

रायपुर, 18 अगस्त। दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने वार्ड 62 में सरयूपारिण ब्राम्हण समाज भवन में अतिरिक्त कक्ष  निर्माण सरजूबाँधा श्मशानघाट मुक्तिधाम में विकास कार्य  विधायक निधि से 5 लाख के नये विकास कार्य करवाने श्रीफल फोडक़र और कुदाल चलाकर भूमिपूजन किया । इस मौके पर सभापति  सूर्यकांत राठौड,  जोन अध्यक्ष  बद्री प्रसाद गुप्ता, पार्षद श्रीमती स्वप्निल मिश्रा, रमेश सपहा,  प्रमोद कुमार साहू सरयूपारिण ब्राम्हण समा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुरेश शुक्ला सहित  गणमान्यजन उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट