रायपुर

रायपुर दर्शन यात्रा
18-Aug-2025 8:22 PM
रायपुर दर्शन यात्रा

रायपुर, 18 अगस्त। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत  महापौर मीनल चौबे ने  वरिष्ठ नागरिको की रायपुर दर्शन यात्रा पर रवाना किया। दिन भर की बस  यात्रा में 80 से अधिक वरिष्ठ नागरिको को नालंदा लाईब्रेरी, महामाया मंदिर आनंद समाज वाचनालय का भ्रमण करवाकर ऐतिहासिक महत्व की जानकारी दी गई।इस मौके पर स्वच्छता एम्बेसडर श्रीमती शुभांगी ताई आप्टे,  उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा, उपअभियंता सुश्री कृति शर्मा समेत सभी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट