रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अगस्त। शनिवार को हैदराबाद में आयोजित 24वी अबेकस चैंपियनशिप 25 में ज्ञान गंगा स्कूल रायपुर में 8 वी के छात्र विराज जंघेल ने देश में चौथा स्थान हासिल किया।इस स्पर्धा में लगभग पूरे भारत देश से लगभग 20 हजार से अधिक बच्चों ने भाग लिया ?। स्पर्धा के परिणामों की घोषणा रविवार को अबेकस के सीईओ डॉ स्नेहल कारिया की उपस्थिति में की गई।
इस प्रतियोगिता में यूसीएमएएस अकेडमी चौबे कॉलोनी के संचालक एवं शिक्षक धर्मेंद्र एवं निधि मैडम भी उपस्थित थी। उन्होंने बताया कि अबेकस एक सरल उपकरण या हार्डवेयर है जिसका उपयोग तीव्र अंकगणितीय गणनाएं करने के लिए किया जाता है। अबेकस पर आधारित गणना का आविष्कार प्राचीन काल में हुआ था और अब इसे मस्तिष्क विकास कार्यक्रम के रूप में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। स्पर्धा में विराज की माता श्रीमती अनिता जंघेल साथ रहीं। ज्ञान गंगा एजुकेशन एकेडमी स्कूल के शिक्षकों ने भी विराज की इस उपलब्धि बधाई दी है।


