रायपुर

जय हरितिमा महिला समिति ने मनाया स्वतंत्रता दिवस जन्माष्टमी
18-Aug-2025 8:20 PM
जय हरितिमा महिला समिति ने मनाया स्वतंत्रता दिवस जन्माष्टमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 अगस्त। जय हरितिमा महिला समिति ने स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी के अवसर पर विविध  सांस्कृतिक कार्यक्रम  आयोजित किए। कार्यक्रम की संपूर्ण थीम राधा-कृष्ण पर आधारित रही। श्रीमती मधुबाला एवं हेमशशि  ने श्रीकृष्ण की भूमिका  निभाकर  रासलीला का अनुभव कराया।

राधा स्वरूप में श्रीमती नेहा अग्रवाल, श्रीमती निशा वर्मा, श्रीमती कनक खोखर एवं श्रीमती दिप्ती मई दास शामिल हुईं। श्रीमती दिप्ती मई दास, श्रीमती स्वाति बिसेन एवं श्रीमती उषा जॉन्सन ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया।

संध्यारानी गौर ने देशभक्ति गीत एवं नृत्य  प्रतिभा वर्मा  ने कृष्णभक्ति गीत  पेश किया। खेल प्रभारी श्रीमती प्रीति भंडारकर  हाउजी गेम का संचालन किया। इसमें प्रथम विजेता-डॉ. शबनम खान, द्वितीय- श्रीमती नेहा अग्रवाल रहीं। समिति  अध्यक्ष ममता चंदेल  के मार्गदर्शन में  आयोजित कार्यक्रम में मंच संचालन समिति की सचिव दुर्गा प्रजापति  ने किया।


अन्य पोस्ट