रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 अगस्त। कमल विहार सेक्टर-15 के सूने मकान का ताला तोडक़र चोर एक कम्प्यूटर, दो सीसीटीवी कैमरे, और एक राउटर कुल कीमत 15 हजार रूपए चोरी कर गए। मकान मालिक दीपक विधानी (48) ने माना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरंग इलाके में बागेश्वर पारा स्थित बागेश्वर मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोर 14 की रात में मंदिर में रखे दान पेटी का ताला तोडक़र उसमें रखे नगदी को चोरी कर ले गया। तेजराम जलक्षत्री ने इसकी रिपोर्ट आरंग थाना में दर्ज कराई है। उसने बताया कि 14 अगस्त की रात पूजा-अर्चना के बाद मंदिर पुजारी पं. मयंक पुरी गोस्वामी ने रात 9 बजे मंदिर का ताला लगाया था।
अगली सुबह 15 अगस्त को करीब 5: 30 बजे दर्शन करने पहुंचे बलराम जलक्षत्री ने देखा कि मंदिर का मुख्य द्वार और अंदर का दरवाज़ा टूटा हुआ है। सूचना मिलने पर मंदिर ट्रस्ट के सर्वाकार पहुँचे, तो पाया कि दानपेटी का ताला भी त्रिशूल से तोड़ा गया था और उसमें रखी लगभग 5000 हजार रूपए की चोरी हो गई है। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और जांच जारी है।
उधर राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। बोरियाखुर्द निवासी मोहम्मद रशीद ने 14 अगस्त की रात शॉर्ट सर्किट होने के कारण अपना घर बंद कर गोकुल नगर स्थित ससुराल चला गया था।
अगले दिन 15 अगस्त की सुबह जब वे घर लौटे तो पाया कि गेट और हाल का ताला टूटा हुआ था तथा घर का सामान बिखरा पड़ा था। चोर आलमारी तोडक़र घर से सोने का मंगलसूत्र, चांदी की अंगूठियां, बच्चों की पायल, टाइटन घड़ी, 10,000 नगद और दो मोबाइल फोन सहित लगभग 25,000 का सामान चोरी कर ले गए। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसी तरह से मांढर के समारू चतुर्वेदी के घर का ताला तोडक़र चोर 50 हजार नगद, जेवर कुल 87 हजार पर हाथ साफ किया। इधर मौदहापारा स्थित डेकोर फर्नीचर शो रूम का ताला तोडक़र चोर कूलर के सामान, सबमर्सिबल पंप और अन्य सामान कुल कीमत 30 हजार चोरी कर गए। इससे पहले टीचर कालोनी कोटा निवासी ओमप्रकाश साहू की बाइक सीजी 04- एलवी 6077 समता कालोनी स्थित मित्तल स्टील फर्म चोरी कर ली गई।


