रायपुर
जगन्नाथ सेना की डब्ल्यूआरएस में धर्मजागरण रैली
17-Aug-2025 7:06 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 अगस्त। उत्तर विधानसभा क्षेत्र में धर्म, संस्कृति और आस्था को नई ऊर्जा प्रदान करने के उद्देश्य से लोकप्रिय विधायक पुरंदर मिश्रा के नेतृत्व में श्री जगन्नाथ सेना डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में भव्य धर्म जागरण रैली निकाली।
रैली के माध्यम से लोगों को अपनी संस्कृति, परंपराओं और आस्था से जुड़े रहने का संदेश दिया जा रहा है। इसमें भजन-कीर्तन, जयकारे और धार्मिक गीतों से वातावरण गूँज उठता है, जिससे हर उम्र के लोग जुड़ते जा रहे हैं।
इस अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा-धर्म जागरण रैली का उद्देश्य केवल लोगों को एकजुट करना नहीं है, बल्कि नई पीढ़ी में हमारी सनातन संस्कृति और परंपराओं के प्रति गर्व और विश्वास जागृत करना है। यह रैली एक धार्मिक कार्यक्रम भर नहीं, बल्कि समाज में एकता, भाईचारा और सकारात्मक ऊर्जा फैलाने का सशक्त माध्यम है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


