रायपुर
रायपुर, 16 अगस्त। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी में जन्माष्ठमी पर लंबे अरसे के बाद कृष्ण जन्माष्ठमी पर जमकर बारिश हुई। कल रात से रूकरूक कर हो रही बारिश से एक और शहर के मौसम में ठंडक्ता आई, वहीं जन्माष्ठमी पर्व पर व्रती और भक्तों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेशभर में अगले 24 घंटे के लिए कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की से तेज बारिश होने की संभावना जताई है।
शुक्रवार की शाम राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों में हुई जोरदार बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली। वहीं, मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के लिए अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफ़ान की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और कोरबा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, कुछ इलाकों में बिजली गिरने और तेज हवाएँ चलने का भी अनुमान है।


