रायपुर
2-2 लाख में बाउंड ओवर की कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अगस्त। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में नशे का सेवन करते 4 आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं एवं 02-02 लाख रूपए बाउण्ड ओव्हर किया। इन बच्चों का काउंसलिंग कराकर उनके अभिभावकों के सुपुर्द किया।
कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में कुछ युवकों को ड्रग्स का नशा करते नजर आ रहे थे। क्राईम यूनिट,थाना पुरानी बस्ती की संयुक्त टीम ने इन युवक युवतियो को चिन्हांकित कर पकडा। इनमें कुछ टिनेएजर तथा 04 व्यक्ति थे। इनके नाम चंदन सोनकर भाटागांव, रितेश सोनी टिकरापारा, शिवम धीवर आमा पारा तथा तैफीउद्दीन मौदहापारा है।। इनसे पूछताछ पश्चात उनके बताये हुए स्थानों में के रेड किया जहां कोई नशीले पदार्थ नहीं मिले।
पुलिस ने सभी के मोबाईल फोन को जप्त कर उनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है।
हेरोइन बेचते कांशीराम नगर से तीन युवक गिरफ्तार
तेलीबांधा पुलिस ने कांशीराम नगर से तीन युवकों को हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया। इनमें अर्पित लाल मरकाम 31 बूढापारा शीतला भवन मार्ग पी.सी फूटवियर के बगल आशा सदन कोतवाली मनीष राजपाल 24 निवासी सेन्ट जोसेफ स्कुल के पास अमलीडीह न्यू राजेन्द्र नगर नयन भाटिया 19 कटोरा तालाब गली नं0 02 भाटिया बेकरी थाना सिविल लाईन के पास से 6.30 ग्राम हेरोइन कीमत 60 हजार के साथ 3000 हजार रुपए नगद तौल मशीन 3 मोबाईल फोन जप्त किया। ये सभीकाशीनगर स्थित मुक्ति धाम के पास हेरोईन (चिट्टा) बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे थे। इनके विरूद्ध धारा 21(बी), 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध दर्ज किया गया।


