रायपुर

बेटे को फंसाने की धमकी देकर मां से 2 लाख वसूले, दो गिरफ्तार
14-Aug-2025 6:45 PM
बेटे को फंसाने की धमकी देकर मां से 2 लाख वसूले, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 अगस्त। बेटे को फंसाने की धमकी देकर मां से 2 लाख रुपए की उगाही करने वाले कथित पत्रकार और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एक अन्य साथी फरार है।

मटखोलवा पारा न्यू चांगोरा भाठा संस्कृतिक भवन के पास थाना डीडी नगर निवासी श्रीमती रेणुका नेताम 45 ने बुधवार को इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि  रेणुका का पुत्र शिवा नेताम थाना डी. डी.नगर में किसी प्रकरण में पकड़ा गया था। आकाश तिवारी नाम का व्यक्ति अपने आप को पत्रकार और वरिष्ठ अधिकारियों से पहचान बताकर रेणुका नेताम को डरा धमकाकर  पैसों  की मांग करता रहा। नहीं देने पर  पुत्र शिवा नेताम  को 10 साल के लिए जेल भिजवा की धमकी  दी। मंगलवार को  दोपहर पुरानी बस्ती मंगल होटल के पास से 2 लाख लेकर फरार हो गया।

पुरानी बस्ती पुलिस  में अपराध  दर्ज कर पड़ताल कर रही थी। बुधवार को आकाश तिवारी  35  निवासी हितेश सोनकर का किराए का मकान आनंद विहार भाटागांव  (मूल पता ग्राम खोखर थाना जांजगीर चांपा) अनुराग शर्मा  30  निवासी सत्यम विहार रायपुरा को गिरफ्तार  किया । इनसे 1.89 लाख जब्त किया और न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।


अन्य पोस्ट