रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अगस्त। राजधानी के आजाद चौक इलाके में ठगी का मामला सामने आया है। रामसागरपारा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के प्रबंधक आशुतोष कुमार से 17,82,000 की ऑनलाइन ठगी हो गई। घटना की रिपोर्ट 11 अगस्त 2025 को थाना आजाद चौक में दर्ज की गई।
शाखा प्रबंधक आशुतोष कुमार ने बताया कि वह गिरिडीह, झारखंड का निवासी है। जिसकी दो माह पूर्व रामसागरपारा शाखा में पदस्थ हुए थे। शाखा के पूर्व प्रबंधक कार्तिक राउत ने उन्हें एक कॉल के बारे में सूचित किया था। जिसमें कहा गया था कि कृष्णा बिल्डर्स के पार्टनर सुनील थपाडिया 1 करोड़ की एफडी कराने वाले हैं। इसके बाद कथित रूप से सुनील थपाडिया नाम के कथित व्यक्ति ने आशुतोष कुमार से संपर्क कर अपने फर्म का लेटरहेड भेजा, जिसमें एचडीएफसी बैंक के खाते में 17,82,000 ट्रांसफर करने का विवरण था। आशुतोष कुमार ने कृष्णा बिल्डर्स के खाते से राशि ट्रांसफर कर दी। कुछ घंटों बाद असली सुनील थपाडिया ने शाखा पहुंचकर बताया कि उन्होंने कोई ऐसा अनुरोध या लेटर नहीं भेजा है। तब आशुतोष कुमार ने ठगी होने के शक में तत्काल एचडीएफसी बैंक से संपर्क किया। तो पता चला कि खाताधारक का नाम सरफराज अंसारी, निवासी राजस्थान है। आरोपी ने दो ट्रांजेक्शन किया है। खाते से 1,68,200 निकाले जा चुके थे, जबकि 1 लाख रूपए को बैंक ने त्त्काल होल्ड कर दिया। इसकी शिकायत आशुतोष कुमार ने आजाद चौक थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर और बैंक खाते के आधार पर धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


