रायपुर

नौकरी का झांसा देकर कवर्धा की महिला से राजधानी में धोखाधड़ी
13-Aug-2025 7:14 PM
नौकरी का झांसा देकर कवर्धा की महिला से राजधानी में धोखाधड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अगस्त। महिला एंव बाल विकास में परिवेक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर राजधानी के एक शख्स ने कबीरधाम की एक महिला के साथ 1.97 लाख की धोखाधड़ी कर दी। घटना एक साल पहले की है। महिला ने इसकी रिपोर्ट टिकरापारा थाना में दर्ज कराई है।

श्रुति मांडले ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम छोटेरगरा पोस्ट इंदोरी तह पिपरीया जिला कबीरधाम रहती है,और ग्राम बड़े रगरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर है। एक वर्ष पूर्व उसने व्यापम द्वारा निकाली गई महिला पर्यवेक्षक भर्ती में शामिल हुई थी। रिजल्ट जारी होने के बाद उसके मोबाईल फोन पर किसी कमल सोनवानी जो खुद को मंत्रालय कर्मचारी बताकर कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री एवं बड़े अधिकारीयों से उसकी अच्छी जान पहचान है। और नौकरी लगवाने का आशवासन दिया। जिसके लिए उसने उसने दो लाख रूपए की मांग की। श्रुति उसके झांसे में आ गई और उसने उसके कहेनुसार  50000 हजार रूपए नगद नया बस स्टैंड भादागांव रायपुर के पास दिया गया। इसके बाद 25 हजार रूपए एचडीएफसी खाता में जमा कराए गए।  इस प्रकार श्रुमि ने गुगल और अन्य माध्यमों से कुल 1.97 लाख रूपए आरोपी को दिए। जब समय बीत जाने के बाद नौकरी नहीं लगी, तो श्रुति से अपने पैसे वापस मांगने कमल सोनवानी को फोन किया तो टालमटोल करने लगा। बाद में पैसा नही देने और जान से मारने की धमकी देकर गाली गलौज करता था। ठगी होने के शक में श्रुति ने इसकी रिपोर्ट टिकरापारा थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर कमल सोनवानी के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट