रायपुर

ट्रेन प्रबंधकों ने डीओएम से मिल रखी अपनी मांगे, कई पर कार्रवाई भी
13-Aug-2025 6:57 PM
ट्रेन प्रबंधकों ने डीओएम से मिल रखी अपनी मांगे, कई पर कार्रवाई भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अगस्त। अखिल रेल कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमण्डल ने वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक मनीष अग्रवाल से मुलाकात कर मंडल में ट्रेन प्रबंधकों की समस्याओं पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कुछ मांगों पर  सहमति भी बनी। ट्रेन प्रबंधकों ने वॉकी टॉकी के समस्या के बारे से डीओएम ने सीनियर डीएसटीई से चर्चा कर नए या पुलिंग के जरिए वॉकी टॉकी डिस्ट्रीब्यूट के आदेश दिए। प्राइवेट स्टाफ द्वारा गलत टिकट भरने के कारण होने वाले नुकसान को भी देने पर सहमति बनी है? और  इंचार्ज को सूचित किया गया है। नए रेल  साइडिंग के माइलेज को भी मैनुअल देने पर सहमति बनी है, इसकी जानकारी प्रभारी को दे दी गयी ।

मंडल में जहां भी गाड़ी या लॉन्ग हाल्ट  करवाया जाता है,वहां सभी पर पाथवे बनाने का निर्माण जल्द कर दिया जाएगा। जिससे अब किसी को भी रेडी करने में समस्या नहीं होगी।

एच केबिन के पीछे गुमटी बनाने इंजीनियरिंग विभाग से बात की गई। डीओएम ने बताया कि पैसेंजर और मेल एक्सप्रेस के रिक्त पड़े पदों की पूर्ति की फाइल जोन में अनुमोदन होने के लिए गई हुई है।जैसे ही उक्त फाइल अनुमोदन होकर आ जाएगी रिक्त पदों को भर दिया जाएगा।जिससे संबंधित कर्मचारियों को आर्थिक फायदा होगा।


अन्य पोस्ट