रायपुर
कुत्तों का नि:शुल्क एण्टीरेबीज टीकाकरण 15 को
13-Aug-2025 6:54 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अगस्त। हर वर्ष की तरह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शंकर नगर स्थित पेट हेल्थ क्लीनिक में कुत्तो का नि:शुल्क एण्टीरेबीज टीकाकरण एवं पौध वितरण का आयोजन किया गया है।
संचालक डॉ. पदम जैन ने बताया कि यह टीकाकरण कार्यकम का लगातार 21 वाँ वर्ष है। विगत वर्षों से समस्त लाभांवित श्वान मालिको को फलदार पौध का वितरण भी किया जा रहा है।इस वर्ष संस्था नेचर एण्ड हेल्थ वेलफेयर सोसायटी इस आयोजन सहयोग कर रही है। इस टीकाकरण कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य रेबीज के बारे में जागृति पैदा करना है। शुक्रवार को प्रात: 9.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक कुत्तों में एण्टीरेबीज के टीके नि:शुल्क पेट हेल्थ क्लीनिक अशोका टावर, शंकर नगर, रायपुर में लगाए जाएगें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


