रायपुर
पीएस सिटी के पास 3 किलो गांजा के साथ दो पकड़ाए
13-Aug-2025 6:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 13 अगस्त। डीडी नगर पुलिस ने कल गांजा तस्करी करने वाले दो को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तीन किलो गांजा और परिवहन करते ई- रिक्शा को जब्त कर नार्कोटिक्स एक्ट 20 बी का अपराध दर्ज किया। मुखबीर के बताए हुलिए और स्थान को चिहांकित कर ई रिक्शा सवार दो लोगों को रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम शिवा नेताम ऊर्फ बब्बन उम्र 36 साल पता मठकोलवापारा चंगोराभाठा, प्रहलाद देवागंन 28 साल अयोध्या नगर चंगोराभाठा का होना बताया। उनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर उसमें 3 पैकेटो में 3 किलो गांजा जिसकी कीमत 30,हजार रूपए को बरामद किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ नार्कोटिक्स एक्ट 20बी का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


