रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 अगस्त। अगले 24 घंटे बाद जिले के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। बुधवार से पूरे जिले भर में वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना हैं। गुरुवार को बंगाल की खाड़ी के पास उत्तर पश्चिम और सीमावर्ती पश्चिम मध्य में निम्न दावों का क्षेत्र भी बनेगा, जिससे बलौदाबाजार सहित प्रदेश के कुछ स्थानों भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई हैं।
बुधवार को जिले के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश मेघगर्जन और बिजली गिरने चमकने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 32 तथा न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से आसपास रहने की संभावना हैं। औसत समुद्र तल पर मानसून द्रोणिका फरीदकोट, लुधियाना, नजीबाबाद, शाहजहांपुर, बलिया, जलपाईगुड़ी और वहां से पूर्व उत्तर पूर्व की ओर अरुणाचल प्रदेश तक स्थित हैं।
उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर ऊपरी हवा का चक्रवर्ती परिसंचरण समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ हैं। 13 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम उससे सटे पश्चिम मध्य में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना हैं। बारिश होने के आसार हैं।
एक सप्ताह में नहीं हुई बारिश, किसान चिंतित
जिले में एक सप्ताह से बारिश न होने की चिंता बढ़ गई है। धान की फसल को पानी की तत्काल आवश्यकता हैं। किसानों को उम्मीद जगी है कि बारिश होगी, लेकिन बदल छाने के बाद भी बारिश नहीं हो रही है। दोपहर में तेज धूप और उमेश भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। फसलों को समय पर पानी न मिलने से उत्पादन प्रभावित हो सकता हैं।


