रायपुर

टिकरापारा में 83 हजार की बिजली चोरी, मामला दर्ज
12-Aug-2025 10:24 PM
टिकरापारा में 83 हजार की बिजली चोरी, मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 अगस्त। टिकरापारा इलाके में बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर विद्युत चोरी करने के मामले में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के सहायक यंत्री अविनाश चंद्र वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सैय्यद महफूज अली के खिलाफ धारा 138 और 135 की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई आरडीए कॉलोनी, सरजूबांधा तालाब शनि मंदिर रोड स्थित आरोपी के मकान में की।

जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग को सूचना मिली थी कि इलाके में दल ने आरोपी के परिसर की जांच की, जिसमें मीटर डिस्प्ले पर ष्ट-ह्रक्कश्वहृ संकेत, मीटर एवं टांग-टेस्टर के करंट में अंतर, और मीटर की सील व बॉडी टुटा हुआ पासा गया। संदेहा होने पर मीटर को जब्त कर जांच के लिए भेजा गया।

7 अगस्त को जांच में सामने आया कि मीटर की वॉक्स सील व आंतरिक सर्किट से छेड़छाड़ की गई थी। फेज टर्मिनल और ष्टञ्ज स्द्गष्शठ्ठस्रड्डह्म्4 के तार काटकर अतिरिक्त कंपोनेंट जोड़े गए, जिससे वास्तविक खपत कम दर्ज हो रही थी। कंपनी को इस छेड़छाड़ से कम्पनी को 83,314 का नुकसान हुआ। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी मोहम्मद सैय्यद अली के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट