रायपुर

काम कराया नहीं दी मजदूरी, मांगा तो मारपीट भी की
12-Aug-2025 10:24 PM
काम कराया नहीं दी मजदूरी, मांगा तो मारपीट भी की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 अगस्त। राजधानी में पिछले दो दिनों में मारपीट की घटनाएं सामने आई है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित कई धाराओं का अपराध दर्ज किया है। इनमें मजदूरी न मिलने, पूर्व में मेंले में झगड़ा और पड़ोसी के साथ जबरन विवाद हुआ। इस दौरान हाथ मुक्का और बेल्ट,डण्डे से हमला हो गया।

अभनपुर पुलिस के मुताबिक संतोष कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि  वह आरोपी नेतराम धीवर के साथ पेटिंग का काम करता है। कुछ दिन पहले भी वह नेतराम के साथ पेंटिंग का काम करने गया था। काम पूरा होने के बाद भी नेतराम ने उसके मजदूरी के पैसे नहीं दिए। पैसे मांगने के लिए संतोष रविवार को नेतराम के घर गया था। जहां पर नेतराम धीवार ने उसे पैसे देने से मना कर दिया। और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। उधर टिकरापारा निवासी रेणुदेवी ने गोविंद राम साहू, शोभा, और उसके दो बेटों के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रेणु ने बताया कि गोविंद साहू के साथ 3 अगस्त को मेले में झूला लगाने की बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी का बदला लेने की नियत से परसो रात में गोविंद और उसकी पत्नी बेटे जबरन गाली गलौज कर रहे थे। जिसका विरोध करने पर चोरों में जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का बेल्ट,डण्डे से रेणु पर हमला कर दिया। इसे देख बिच बचाव करने आएं अनिल कुमार साहू के साथ भी मारपीट कर चोट पहुंचाया।

खमतराई में भी कल परसो दो पक्षों के बीच विवाद हो गया।  उरकुरा निवासी राजेंद्र पर मोहल्ले के राज देवांगन ने जबरन गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट कर दी। एक अन्य मामले में खमतराई निवासी अंजू के साथ बबलू, राजा और रामलोचन ले मारपीट कर दी।

अंजू ने बताया कि वह पंडरी कपडा मार्केट मे काम करती है उसके घर वालो ने निर्मला बाई से श्रीनगर जमीन का रजिस्ट्री करने का सौदा किया था। किंतु अभी तक रजिस्ट्री नही हो पाई है इस कारण से देवाशीष बोस को दोषी टहरा रहे थे। तथा देवाशीष के उपर कल  शाम करीबन 07-30 बजे अपना मार्ट के पास श्रीनगर मे निर्मला बाई का लडका बबलू ऊर्फ सुमन वर्मा एवं राजा व रामलोचन उसके साथ गाली गलौच कर रहे थे। जिसे मना करने पर गाली देकर के धक्का देकर गिरा दिया।


अन्य पोस्ट