रायपुर

धर्मांतरण को लेकर बढ़ती प्रताडऩा के खिलाफ रैली
12-Aug-2025 10:23 PM
धर्मांतरण को लेकर बढ़ती प्रताडऩा के खिलाफ रैली

रायपुर, 12 अगस्त। धर्मांतरण को लेकर बजरंग दल, विहिप नेताओं के बढ़ती प्रताडऩा के खिलाफ  मूलनिवासी संघ के तत्वाधान में मसीही समाज ने मंगलवार को रैली निकाली। रैली में शामिल लोग हाथों में साय सरकार विरोधी नारे लिखी तक के पोस्टर लेकर चल रहे थे। और पुलिस सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे। रैली सुभाष स्टेडियम से महिला  थाना , कालीबाड़ी, बैजनाथपारा होकर गांधी मैदान में आमसभा में बदली। इसके बाद मूलनिवशी डेलिगेशन  राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।


अन्य पोस्ट