रायपुर

कॉलेज में एडमिशन खत्म, रैगिंग से निपटने की तैयारी
12-Aug-2025 10:20 PM
कॉलेज में एडमिशन खत्म, रैगिंग से निपटने की तैयारी

गुरुकुल महिला महाविद्यालय, रायपुर में मंगलवार को ’’एंटी रैगिंग डे’’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने रैगिंग विरोधी शपथ, स्लोगन प्रदर्शन, तथा जागरूकता नाटक व भाषण के माध्यम से रैगिंग के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. किरणमयी नायक, अध्यक्ष  राज्य महिला आयोग कहा कि रैगिंग केवल मज़ाक नहीं, मानसिक उत्पीडऩ और अपराध है। हर छात्रा को इसका विरोध करना चाहिए और अपने आत्म-सम्मान की रक्षा करनी चाहिए।विशेष अतिथि  अजय तिवारी, अध्यक्ष, शासी प्राचार्या डॉ. संध्या गुप्ता ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि रैगिंग नहीं, संवाद और स्नेह ही वरिष्ठों और नवागतों के बीच संबंधों का आधार होना चाहिए।कार्यक्रम संयोजक डॉ. कविता सिलवाल और, स्टाफ एवं छात्राओं की सक्रिय भागीदारी  रही।

रैगिंग के कानूनी और मनोवैज्ञानिक प्रभावों पर व्याख्यान

शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय में  रैगिंग मुक्त परिसर बनाने  मंगलवार को  एंटी-रैगिंग ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को रैगिंग के कानूनी और मनोवैज्ञानिक प्रभावों के बारे में शिक्षित करना और छात्रों को रैगिंग की किसी भी घटना की रिपोर्ट करने और नामित अधिकारियों से मदद लेने के लिए प्रोत्साहित करना था। प्रिंसिपल और एंटी-रैगिंग कमेटी के अध्यक्ष ने प्रतिभागियों का स्वागत करने और रैगिंग मुक्त परिसर के महत्व पर जोर दिया ।मुख्य व्याख्यान चंद्रशेखर राव, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट ने रैगिंग से प्रभावित व्यक्तियों को विशेष सहायता प्रदान करने वाले परामर्शदाताओं की भूमिका, मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों के निदान और उपचार में उनकी विशेषज्ञता के बारे में भी विस्तार से बताया, जो रैगिंग के दीर्घकालिक प्रभावों से निपटने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। रैगिंग विरोधी अभिविन्यास कार्यक्रम ने छात्रों को एक सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण बनाने के महत्व के बारे में जागरूक करने के अपने उद्देश्य को सफलतापूर्वक प्राप्त किया।


अन्य पोस्ट