रायपुर

सुबह खिली धूप फिर दोपहर बाद जमकर खण्ड वर्षा
12-Aug-2025 8:04 PM
सुबह खिली धूप फिर दोपहर बाद जमकर खण्ड वर्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 अगस्त। राजधानी में मंगलवार की सुबह धूप से साथ हुई। इसके बाद दोपहर तक पूरे शहर में काले बादल छाने लगे। देखते ही देखते शहर कुछ हिस्सों में जमकर बारिश हो गई। अधे घंटे हुई बारिश से शहर की सडक़े तर हो गई। खंण्ड वर्षा के दौरान राजधानी के तेलीबांधा, पचपेड़ीनाका में बारिश हुई। दोपहर शाम तक शहर के कई जगहों पर बारिश देखने को मिला। इस दौरान तापमान में थोड़ी गिरावट देखी गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन,चार दिनों तक प्रदेश में अच्छी बारिश होने के आसार है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस सिस्टम का सबसे अधिक असर 13 और 14 अगस्त को देखने को मिलेगा। इन दो दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में व्यापक वर्षा हो सकती है और कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की भी चेतावनी दी गई है। बारिश का दौर 15 अगस्त, को भी जारी रहने की संभावना है।  बीते 24 घंटों के मौसम की बात करें, तो प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं, दुर्ग जिले में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस जबकि राजनांदगांव का न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।  आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियों के बढऩे की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी भारी बारिश की चेतावनी दी है।


अन्य पोस्ट