रायपुर

मोवा लूट का खुलासा, कारोबारी ने ही रची थी साजिश
12-Aug-2025 8:03 PM
मोवा लूट का खुलासा, कारोबारी ने ही रची थी साजिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 अगस्त। पंडरी कांपा रेल फाटक के पास रविवार को हुई लूट का खुलासा हो गया है। पुलिस के मुताबिक लूट के शिकार युवक ने ही लूटे जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके पीछे कारोबारी नुकसान को कारण बताया है। रविवार को दोपहर बोरवेल कारोबारी चिराग जैन मोवा  ब्रिज के पास होकर कृषि मंडी रेलवे लेवल क्रासिंग के रास्ते से  ऑफिस जा रहा था। इसी बीच कांपा फाटक के पास अज्ञात बाइक सवारों ने  चिराग  को रास्ता पूछने के बहाने रोका, और नगद रकम समेत सोने चांदी के अंगूठी चैन लूटकर फरार हो गए। इसकी कीमत 15 लाख बताई गई है। दो दिन की छानबीन और पूछताछ के बाद पुलिस ने चिराग को ही दोषी पाया है।


अन्य पोस्ट