रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अगस्त। हिन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल, आर.डी.ए.प्लाट, संजय नगर में आज ग्रीन डे मनाया गया। इस अवसर पर संजय नगर गार्डन में अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण किया। राखी प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र भी वितरित किया गया। इस अवसर पर विधायक सुनील सोनी ने शाला के विद्यार्थियों को पेड़ो के महत्व और उसकी आवश्यकता के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाकर उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आव्हान किया। श्री सोनी ने कहा कि जीवन में पेड़ों का बड़ा महत्व है। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से ये नारा लगवाया जीवन बचाओ-पेड़ बचाओ । श्री सोनी ने शाला में विगत दिनों आयोजित राखी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार भी प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिर्जा एजाज बेग सदस्य भा.ज.पा. प्रदेश कार्यसमिति ने की। इस अवसर पर बद्री प्रसाद गुप्ता पार्षद शहीद राजीव पाण्डे वार्ड, अभिषेक तिवारी मंडल अध्यक्ष पुरानी बस्ती, मुतवल्ली मस्जिद गऱीब नवाज संजय नगर, प्रिंसिपल सुरैया मिर्जा, इज़हार बेग सचिव हिन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल, वाइस प्रिंसिपल रूही नाज़, मैनेजमेंट इंचार्ज शेख नकीबा, निशा, भारती साहू, रंजना, संध्या, मुस्तरी, सबा निशा, फिरदौस, गुलफशा, गौसिया, रूखसार , मौलाना अमीर बेग, मो. कासम, सरफराज़, नासिर भाई सहित छात्र-छात्राऐं, पालक उपस्थित थे।


