रायपुर

पेंशनर्स भी हर घर तिरंगा जनजागरण अभियान चलाएंगे
12-Aug-2025 7:42 PM
पेंशनर्स भी हर घर तिरंगा जनजागरण अभियान चलाएंगे

रायपुर, 12 अगस्त। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ ईकाई स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश में हर घर तिरंगा घर घर झंडा फहराने कल  से  15 अगस्त तक  लोगों के बीच जाकर झंडा वितरण कर जनजागरण करेंगे । प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव ने बताया कि इसके सफल आयोजन हेतु जिले स्तर पर जवाबदारी दी गई है। इनमें बी के वर्मा दुर्ग, आई सी श्रीवास्तव राजनांदगांव, डी आर गजेन्द्र बालोद, वाई के डिंडोरे बेमेतरा, आर जी बोहरे रायपुर, रिखी राम साहू महासमुंद, डी के पाठक धमतरी, लखनलाल साहू गरियाबंद , खोड़स राम कश्यप बलौदाबाजार - भाटापारा, राकेश जैन बिलासपुर, परमेश्वर स्वर्णकार जांजगीर चांपा, एम एल यादव कोरबा,डी एन साहू सारंगढ़, ए एस गौराहा रायगढ़, आदि से अपनी टीम बनकर जिलों में इस कार्य को गति देने को कहा गया है।


अन्य पोस्ट