रायपुर

गुजराती ब्रह्म समाज में सात बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार
12-Aug-2025 7:41 PM
गुजराती ब्रह्म समाज में सात बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 अगस्त। रक्षाबंधन के दिन गुजराती ब्रह्म समाज ने सात बटुकों को यज्ञोपवीत  संस्कार किया। समाज में यह परंपरा 50 वर्ष से जारी है।

समाज के अध्यक्ष कीर्ति व्यास ने बताया कि पहले समाज के सभी सदस्यों को विधि विधान से जनेऊ बदलने के कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता है। तत्पश्चात नए बटुकों का यज्ञोपवीत आयोजित किया गया। इसेमहेंद्र व्यास एवं उनके सुपुत्र हेमल महाराज ने विधि विधान से पूरा कराया।  इस अवसर पर सभी बटुकों को  मनसुख  पंड्या   एवं रामानुज पुरोहित परिवार द्वारा उपहार भी दिया गया।


अन्य पोस्ट