रायपुर

जमीन विवाद समेत पुरानी रंजिश पर हाथापाई और जान लेवा हमले की आधा दर्जन घटनाएं
10-Aug-2025 8:26 PM
 जमीन विवाद समेत पुरानी रंजिश पर हाथापाई और जान लेवा हमले की आधा दर्जन घटनाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 अगस्त। बीते दो दिनों में जमीन विवाद समेत पुरानी रंजिश पर हाथापाई और जान लेवा हमले की आधा दर्जन घटनाएं दर्ज की गई।

खरोरा के भैंसा निवासी चंचल कुमार साव और शाहिद खान, इमरान खान के बीच जमीन खरीदी का सौदा चल रहा था। इसी बीच चंचल ने स्टे ले लिया था। इससे खिन्न  शाहिद अपने साथियों के साथ शनिवार को भैंसा जाकर चंचल  पर हमला किया। इसमें डंडे और राड का जमकर इस्तेमाल किया। उन लोगों ने चंचल के घर में तोडफ़ोड़ कर फरार हो गए । चंचल ने शाम खरोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

इसी इलाके के बुड़ेनी निवासी फगुवा पारधी ने फोन में ईमेल आईडी बनाने की बात पर शिवम् वर्मा के साथ गाली-गलौच मारपीट की। इसी तरह से ग्राम बुड़ेरा निवासी महेंद्र धीवर और उसके दो साथी योगेश बांधे के घर के सामने गाली गलौज कर रहे थे। योगेश के मना करने पर तीनों ने मिलकर उसके साथ हाथापाई कर डंडा मारकर घायल किया। खरोरा के कोडापारा में उत्तम बंजारे ने पांच साथियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश पर रमाकांत जोशी के साथ गाली-गलौच हाथापाई कर उसकी बाइक में तोडफ़ोड़ की।

इधर मंदिर हसौद के ग्राम रीवा में कल रात तीन  चार युवक छत्रपाल, मिथलेश और कमलेश धीवर आपस में ही गाली गलौज कर रहे थे। यह देखकर तुलेश्वर ने मना किया। इस पर तीनों ने मिलकर तुलेश्वर के साथ गाली-गलौच हाथापाई की।

आजाद चौक स्थित विशाल मेगा मार्ट के पास कल रात चतुर कंडरा ने पुरानी रंजिश पर एक नाबालिग के साथ गाली-गलौच मारपीट की। खमतराई के गड़रिया पारा में रूपेश जलसेज ने कल रात महिला तीजवति जलसेज के घर घुसकर मारपीट की।

कबीर नगर इलाके के महंत तालाब के पास महोबा बाजार निवासी प्रेम तांडी के साथ करण क्षत्री बंटी व अन्य युवकों ने पुराने विवाद पर से मारपीट की। इसी इलाके में स्थित श्याम चेंबर के पास जितेंद्र सिंह भुट्टर ने रितेश सिंह के साथ गाली-गलौच कर बेस बॉल के बैट से हमला किया। पुलिस ने सभी मामले धारा 296,351-2,115-2,324-2,3-5 के तहत दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट