रायपुर

उप सचिव मेढ़ेकर के खिलाफ जांच के आदेश
10-Aug-2025 8:24 PM
उप सचिव मेढ़ेकर के खिलाफ जांच के आदेश

रायपुर, 10 अगस्त। जल संसाधन विभाग के उप सचिव रविन्द्र मेढ़ेकर के खिलाफ जांच बिठा दी है। यह जांच  वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के ने संयुक्त सचिव प्रणय मिश्रा करेंगे। मेढ़ेकर के खिलाफ मिली शिकायतों पर सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी)  ने 5 बिंदुओं पर जांच पूरी करके तीन माह में रिपोर्ट देने के लिए कहा है। इन बिंदुओं पर जांच: डिलिंग सहायकों से दबावपूर्ण कक्ष में टीप लिखवाते हैं। कक्ष में ही दबावपूर्वक अधीनस्थ कर्मचारियों से हस्ताक्षर करवाते हैं। नस्ती को अपने कक्ष में ही डिस्पैच जारी कर देते हैं। सभी कर्मचारियों से असंयमित व्यवहार करते हैं, गाली गलौच कर प्रताडि़त करते हैं। कर्मचारियों को सीआर खराब करने की धमकी देते हैं।


अन्य पोस्ट