रायपुर
रायपुर, 10 अगस्त। राजधानी में रविवार को दो तालाबों में डूबकर दो युवकों की मौत हो गई । तेलीबांधा स्थित तलाशय में गुंडरदेही से आए युवक की डूबने से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ रायपुर आकर मरीन ड्राइव घूमने गया था। तेलीबांधा पुलिस और एसडीआरएफ के गोताखोरों ने उसकी लाश निकाल की है। इसी तरह से सड्डू स्थित छठ तालाब में डूबकर एक युवक की मौत हो गई है। गोताखोरों की करीब 3 घंटे तक चली तलाशी के बाद युवक की लाश बरामद कर ली है। विधानसभा थाना पुलिस ने बताया कि वीरू धीवर (32 साल) रविवार सुबह 10:30 के करीब तालाब के किनारे बैठकर शराब पी रहा था। साथ में उसका दोस्त भी मौजूद था। शराब पीने के बाद वीरू नहाने के लिए तालाब में उतर गया। इस बीच वह गहराई में चला गया और डूबने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। विधानसभा पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से करीब 3 घंटे बाद लाश बरामद कर ली। मृतक हलवाई का काम करता था।


