रायपुर
कालेजों में प्रवेश आफलाइन भी, 14 अंतिम तिथि
10-Aug-2025 8:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 10 अगस्त। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए उच्च शिक्षा में प्रवेश प्रक्रिया के तहत अब छात्रों को ऑनलाइन आवेदन की बाध्यता से राहत दी गई है। रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर से संबद्ध कॉलेजों में खाली बची यूजी और पीजी की सीटों पर अब ऑफलाइन माध्यम से भी प्रवेश लिया जा सकेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह व्यवस्था ऑटोनोमस कॉलेजों के अलावा अन्य सभी संबद्ध महाविद्यालयों के लिए लागू होगी.।डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो राजीव चौधरी ने बताया कि जो छात्र पूर्व में ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे, उन्हें अब कॉलेज जाकर सीधे प्रवेश लेने का अवसर दिया गया है?।इस ऑफलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि 14 अगस्त निर्धारित की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


