रायपुर
रायपुर, 9 अगस्त। रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। रक्षा बंधन का शाब्दिक अर्थ रक्षा करने वाला बंधन मतलब धागा है।
इस पर्व में बहनें अपने भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और बदले में भाई जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं .
यूं तो भारत में भाई-बहनों के बीच प्रेम और कर्तव्य की भूमिका किसी एक दिन की मोहताज नहीं है पर रक्षाबंधन के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की वजह से ही यह दिन इतना महत्वपूर्ण बना है।
रक्षाबंधन भाई-बहनों का वह त्योहार है तो मुख्यत: हिन्दुओं में प्रचलित है पर इसे भारत के सभी धर्मों के लोग समान उत्साह और भाव से मनाते हैं।
इस त्यौहार का इंतजार मोहता परिवार को बहुत ही बेसब्री से रहता है,क्योंकि पिछले 28 सालों से मोहता परिवार की तीन पीढ़ी, के लगभग 40 लोग, एक साथ इकट्ठा होकर ,इस पर्व को बहुत ही आनंद पूर्वक, बड़े हल्लो उल्लाह के साथ,मनाते आ रहे है, सभी दूर दराज से बहनें,भाई,भतीजी,जीजा जी, बुआ, काका,काकी, सभी लोग एकत्रित होकर रक्षाबंधन का त्यौहार और परिवारिक गेम्स का आनंद लेकर इस त्यौहार को आनंद पूर्वक मानते आ रहे है ।


