रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अगस्त। मानसून ब्रेक की स्थिति समाप्त होने के कारण, मानसून द्रोणिका का पूर्वी छोर अपने सामान्य स्थिति से थोड़ा दक्षिण की ओर स्थित है । इसके कारण वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होने की सम्भावना है । 12 अगस्त से प्रदेश में व्यापक वर्षा सम्भावित है ।इससे पहले प्रदेश में कल अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में 1-2 स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर फिरोजपुर, चंडीगढ़, देहरादून, खैरी, पटना, बांकुरा, दीघा और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल तट तथा उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका उत्तर पूर्व उत्तर प्रदेश से दक्षिण बांग्लादेश तक बिहार, झारखंड, गंगेटिक पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग से होते हुए, 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
दूसरी ओर प्रदेश में अब तक सामान्य के लगभग बारिश हो चुकी है। इससे प्रदेश के सभी बांध 50 से लेकर 80 प्रतिशत तक भर चुके हैं। कई बड़े बांधों को हाल की बारिश के दौरान खोलना भी पड़ा है।


