रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अगस्त। राजधानी रायपुर के डुमरतराई स्थित हिमालयन हाइट्स में अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक घर से करीब दो लाख रुपए के जेवर और नकदी चोरी कर ली। घटना की रिपोर्ट थाना में दर्ज की गई है।
शिकायतकर्ता विक्रांत कुर्रे के पिता सीआईएसएफ में उपनिरीक्षक पद पर रायपुर एयरपोर्ट में पदस्थ हैं। उनके अनुसार 3 से 6 अगस्त के बीच उनका बेटा बीमार होने के कारण बैरन बाजार स्थित बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती था, जहां उनकी पत्नी बच्चे की देखभाल के लिए रुकी हुई थीं। इस दौरान वह घर आते-जाते रहे, जबकि घर में उनकी बुजुर्ग मां और बेटी रहती थीं।
7 अगस्त को पैसे की आवश्यकता होने पर अलमारी में रखे लेडीज हैंडबैग की जांच की गई, जिसमें रखा एक जोड़ी सोने का झुमका, रानी हार, कान की बाली, कंगन, मंगलसूत्र, दो जोड़ी चांदी की पायल और 10,000 नकद गायब थे। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 2 लाख आंकी गई है। पुलिस का अनुमान है कि चोरी दिन के समय हुई होगी, जब परिवार के सदस्य अस्पताल में थे। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


